शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भले ही कैमरों से दूर रहती हों, लेकिन उनका फैशन सेंस किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है. देखिए उनके कुछ ग्लैमरस लुक्स जो सबका ध्यान खींचते हैं.
ब्लैक आउटफिट में शाहरुख और गौरी की जोड़ी कमाल की लग रही है. दोनों का ये ट्विनिंग लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था.
गौरी का वाइन कलर का ऑफ शोल्डर सैटिन गाउन और वेवी हेयर स्टाइल उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहा है. न्यूड मेकअप से लुक और भी निखरता है.
ब्लैक पैंट सूट और शीयर टॉप के साथ गौरी पूरी तरह बॉसी अवतार में दिखती हैं. ओपन हेयर और सटल मेकअप इसे क्लासिक बना देता है.
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी में गौरी का ट्रेडिशनल लुक दिल जीत लेने वाला है. काजल और बिंदी के साथ उनका लुक बेहद ग्रेसफुल लग रहा है.
गौरी का हेवी एंब्रॉयडरी वाला रॉयल ब्लू सूट और डायमंड ज्वेलरी उन्हें एक रॉयल टच देता है. बोल्ड आई मेकअप लुक को कंप्लीट करता है.
सीक्वेंस वर्क वाली गोल्डन साड़ी में गौरी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सिंपल ब्लाउज और खुले बाल इस लुक को और भी खास बना देते हैं.