लहंगे के साथ ये 6 ब्लाउज डिज़ाइन ट्राय करें, हर कोई पूछेगा कहां से सिलवाया

लहंगे को परफेक्ट लुक देने के लिए सिर्फ उसका रंग और स्टाइल नहीं, ब्लाउज डिज़ाइन भी खास होना चाहिए. देखिए 6 ऐसे स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन, जो आपकी लुक में चार चांद लगा देंगे.

टसल और हैवी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज

माधुरी दीक्षित की तरह आप टसल और हेवी वर्क वाला ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ये ट्रेडिशनल लहंगे को रॉयल टच देता है.

ट्रेंडी केप स्टाइल ब्लाउज

अनन्या पांडे का केप स्टाइल ब्लाउज आजकल ट्रेंड में है. यूथ को ये डिज़ाइन बेहद पसंद आता है और इंस्टा-फ्रेंडली भी है.

पर्ल डिटेलिंग वाला मॉडर्न ब्लाउज

जान्हवी कपूर ने स्लीव पर पर्ल चेन वर्क करवाया है. ये लुक बेहद एलिगेंट और यूनिक दिखता है, खासकर नाइट फंक्शन में.

ग्लैमरस स्ट्रेपलेस ब्लाउज

अनन्या का स्ट्रेपलेस ब्लाउज लहंगे के साथ काफी स्टनिंग लगता है. ये डिजाइन कोकटेल या रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट है.

सिंपल-सोबर मिरर वर्क ब्लाउज

वामिका गब्बी का हाईनेक और मिरर वर्क वाला ब्लाउज सभी उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट है. ये सिंपल और एलिगेंट लुक देता है.

कोटी स्टाइल या फ्रंट ओपन डिज़ाइन

सारा अली खान का फ्रंट ओपन ब्लाउज या माधुरी की कोटी स्टाइल डिज़ाइन, दोनों ही फैशनेबल और मॉडेस्ट लुक के लिए शानदार ऑप्शन हैं.

Next Story