अंकिता लोखंडे ने मांगी मदद, लापता लड़कियों को ढूंढने की लगाई गुहार

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर अपनी हाउस हेल्प की बेटी और उसकी दोस्त के लापता होने की जानकारी साझा की है. उन्होंने जनता और मुंबई पुलिस से मदद की अपील की है.

अंकिता लोखंडे की इमोशनल अपील

अंकिता और विक्की ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके घर में काम करने वाली महिला की बेटी और उसकी दोस्त 31 जुलाई से लापता हैं.

FIR की तस्वीर भी की शेयर

एक्ट्रेस ने दोनों लड़कियों की फोटो के साथ FIR की कॉपी शेयर करते हुए कहा कि मामला मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

आखिरी बार कहां देखा गया

अंकिता के मुताबिक दोनों लड़कियों को आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था, इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पाया.

सिर्फ स्टाफ नहीं, परिवार हैं

अंकिता ने लिखा कि ये दोनों लड़कियां सिर्फ उनके स्टाफ का हिस्सा नहीं बल्कि उनके परिवार का अहम हिस्सा हैं, और वो बेहद परेशान हैं.

मुंबई पुलिस और जनता से अपील

उन्होंने मुंबई पुलिस, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को टैग करते हुए मदद की अपील की और कहा कि अगर किसी ने कुछ देखा हो तो पुलिस को जानकारी दें.

वर्कफ्रंट पर एक्टिव हैं कपल

अंकिता और विक्की हाल ही में लाफ्टर शेफ शो में नजर आए थे. इसके पहले दोनों बिग बॉस में भी दिख चुके हैं.

Next Story