रूखी और बेजान त्वचा को कहें अलविदा. सिर्फ 2 घरेलू चीज़ों से पाएं सॉफ्ट और रिफ्रेशिंग लुक. जानिए कैसे शहद और ब्राउन शुगर से मिलेगा आपको नेचुरल ग्लो.
धूल, प्रदूषण और स्किन केयर की कमी से चेहरा थका-थका सा लगता है. ऐसे में ज़रूरी है सही स्क्रबिंग और पोषण.
यह स्क्रब डेड स्किन हटाने, नमी बनाए रखने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में बेहद असरदार है.
1 चम्मच शहद, 1 चम्मच ब्राउन शुगर और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. चेहरे पर हल्के हाथों से 2 मिनट मसाज करें और धो लें.
ये स्क्रब स्किन को साफ कर नैचुरल ग्लो लाता है. मुंहासे कम होते हैं और स्किन सॉफ्ट व फ्रेश दिखती है.
सेंसिटिव स्किन पर पैच टेस्ट ज़रूरी है. नींबू के इस्तेमाल के बाद सनस्क्रीन लगाना न भूलें.
महंगे प्रोडक्ट्स छोड़ें और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स पर भरोसा करें. हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें और फर्क खुद देखें