धर्मेंद्र की फिल्म कयामत के एक डायलॉग ने उनकी मां को इतना नाराज़ कर दिया कि वो थिएटर छोड़कर बाहर चली गईं. जानिए क्या था वो सीन जिसने मां-बेटे के रिश्ते में ला दी थी कड़वाहट की झलक.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने एक ऐसा सीन किया था जिससे उनकी मां नाराज होकर थिएटर से उठकर बाहर चली गई थीं.
1983 में आई फिल्म कयामत में एक डायलॉग धर्मेंद्र की मां को इतना आपत्तिजनक लगा कि उन्होंने फिल्म देखना ही बंद कर दिया.
धर्मेंद्र का किरदार फिल्म में कहता है कि रेप क्या चीज है, ये मैं तुम्हें सिखाऊंगा. ये सुनकर उनकी मां हैरान और आहत हो गई थीं.
डायलॉग सुनते ही धर्मेंद्र की मां फिल्म खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकीं और थिएटर से बाहर निकल गईं.
बाद में एक्टर ने मां से कहा कि पूरी फिल्म देखने के बाद ही मुझे जज करना था. अगर तब भी बुरा लगता, तो आप थप्पड़ मार सकती थीं.
कयामत में धर्मेंद्र के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, स्मिता पाटिल, जया प्रदा और शक्ति कपूर जैसे बड़े सितारे भी थे.