कार्तिक आर्यन ला रहे हैं अब तक की सबसे डार्क और क्रूर एक्शन फिल्म। अक्षय खन्ना बनेंगे खूंखार विलेन और मुकाबला होगा एनिमल जैसी टक्कर का।
T-Series बना रही है पैन इंडिया एक्शन फिल्म, जिसमें कार्तिक आर्यन को किया गया है फाइनल।
कार्तिक के अपोजिट नजर आएंगे अक्षय खन्ना, जो निभाएंगे एक क्रूर और खतरनाक विलेन का रोल।
तमिल ब्लॉकबस्टर आमरन के डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी को सौंपी गई है इस बड़े प्रोजेक्ट की कमान।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एनिमल जैसी डार्क और वायलेंट होगी, लेकिन उससे भी ज्यादा इंटेंस।
कार्तिक और अक्षय फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रेनिंग और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तैयारी में जुटे हैं।
फैंस को बेसब्री से इंतजार है फिल्म की घोषणा का। क्या बॉक्स ऑफिस पर फिर से मचाएंगे बवाल?