मोहम्मद सिराज से नाम जुड़ने के बाद चर्चा में आईं माहिरा शर्मा का स्टाइल हर त्योहार के लिए परफेक्ट है। देखें उनके टॉप फैशन लुक्स जो इस राखी पर बना देंगे आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन।
माहिरा ने जयपुरी प्रिंट वाली ब्लैक और नियोन ग्रीन साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और कर्ली हेयर के साथ कैरी किया। राखी के लिए एक परफेक्ट ट्रेंडी लुक।
जॉर्जेट की सिंपल साड़ी और एंब्रॉयडरी ब्लाउज के कॉम्बो से माहिरा ने क्लासी लुक दिया। यह लुक हर उम्र की महिलाओं पर जमेगा।
मल्टीकलर साड़ी के साथ ब्लैक फुल स्लीव ब्लाउज और लूज़ ब्रेड हेयरस्टाइल ने माहिरा को दिया स्मार्ट और फेस्टिव अपील।
फेस्टिव लुक के लिए माहिरा ने येलो कॉटन साड़ी और ब्राउन फुल स्लीव ब्लाउज चुना। सिंपल लुक में स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस।
माहिरा का सिल्वर टीश्यू साड़ी लुक खास मौकों पर स्टाइलिश दिखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। राखी पर इसे जरूर ट्राय करें।
पीकॉक ग्रीन जॉर्जेट साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज का कॉम्बो माहिरा को देता है एक फ्रेश और ग्लैमरस फेस्टिव वाइब।