फरहान अख्तर की दमदार वापसी, 120 बहादुर का टीज़र देख हर रूह कांप उठेगी

भारत-चीन युद्ध की अनसुनी वीरगाथा पर बनी 120 बहादुर का टीज़र हुआ रिलीज। फरहान अख्तर बने मेजर शैतान सिंह भाटी और निभाया परमवीर चक्र विजेता का गर्वित किरदार।

चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे फरहान अख्तर

फिल्म तूफान के बाद अब फरहान अख्तर फिल्म 120 बहादुर के जरिए बड़े पर्दे पर एक फौजी के रोल में वापसी कर रहे हैं।

भारत-चीन युद्ध की असली कहानी

फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है, जहां सिर्फ 120 सैनिकों ने दुश्मनों से लोहा लिया था।

वर्दी जो सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है

फरहान टीज़र में मेजर शैतान सिंह के किरदार में कहते हैं कि हम पीछे नहीं हटेंगे और जान की बाजी लगाते दिखते हैं।

परमवीर चक्र विजेता का किरदार निभा रहे फरहान

फरहान ने मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभाई है, जो 1962 में अपने साहस से अमर हो गए थे।

टीज़र में दिखी जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और जोश

टीज़र में युद्ध के दृश्यों, सैनिकों की तैयारी और देशभक्ति के जज्बे को बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है।

21 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म

जोया अख्तर और तरण आदर्श ने फिल्म की तारीख कन्फर्म की है। ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Next Story