इस रक्षाबंधन अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो दिया मिर्जा के सूट और साड़ी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन। हर लुक में है एलिगेंस और कमाल का ट्रेडिशनल टच।
दिया ने सिंपल मरून सूट को न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ ऐसे कैरी किया कि हर नजर उन्हीं पर टिक जाए।
सिंपल एंब्रॉयडरी कुर्ती को दिया ने रानी हार के साथ पहना, जिससे लुक में रॉयल टच आ गया। राखी के लिए एकदम सही चॉइस।
पिस्ता ग्रीन कुर्ती और मैचिंग पैंट के साथ न्यूड मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स ने दिया के लुक को क्लासी बना दिया।
फुल स्लीव ब्लाउज और लॉन्ग नेकलेस के साथ दिया ने कॉटन साड़ी को इस तरह कैरी किया कि सिंपल लुक भी लगने लगे रॉयल।
फ्लोरल प्रिंट सूट और लेस डिटेलिंग के साथ हेवी इयरिंग्स ने दिया के लुक को दिया एक ट्रेडिशनल ग्लैम।
रेड ब्लाउज, कर्ली पोनी और न्यूड मेकअप के साथ दिया की प्रिंटेड साड़ी राखी पर कंफर्ट और स्टाइल दोनों देती है।