वाहबिज दोराबजी ने बढ़ती उम्र और बोटॉक्स पर तोड़ी चुप्पी — कहा, मैं कभी नहीं करवाऊंगी

विवियन डिसेना की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने एक इंटरव्यू में बढ़ती उम्र को लेकर अपनी सोच और बोटॉक्स पर दिए बेबाक बयान से सभी को चौंका दिया।

39 की उम्र में छलका वाहबिज का दर्द

वाहबिज ने इंटरव्यू में बताया कि अब उनके चेहरे पर फाइन लाइन्स आने लगी हैं और लोग उन्हें बोटॉक्स की सलाह देने लगे हैं।

बोल्ड जवाब: बोटॉक्स नहीं करवाऊंगी

वाहबिज ने साफ कहा कि वह कभी भी बोटॉक्स नहीं करवाएंगी। उन्हें नैचुरल रहना ज्यादा पसंद है।

एक जैसा दिखते हैं सब

एक्ट्रेस ने कहा कि बोटॉक्स के बाद सभी चेहरों में अलग पहचान नहीं बचती। सब एक जैसे लगने लगते हैं।

मां से मिली है असली सीख

वाहबिज ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें सिखाया कि नेचुरल रहना ही सबसे बड़ी खूबसूरती है।

मेकअप ही काफी है

उन्होंने कहा कि टीवी इंडस्ट्री में पहले से ही इतना मेकअप होता है, उससे ज्यादा कुछ और करने की जरूरत नहीं।

पहले की एक्ट्रेसेस को देखो

पहले की एक्ट्रेसेस को देखो वाहबिज ने कहा कि पहले की अभिनेत्रियों ने कभी बोटॉक्स नहीं करवाया, फिर भी वो आज तक याद की जाती हैं।

Next Story