गांव की लड़की से ग्लैम क्वीन तक: मृणाल ठाकुर का सफर

टीवी से करियर की शुरुआत, फिर बॉडी शेमिंग और रिजेक्शन झेलकर मृणाल ठाकुर ने बॉलीवुड और साउथ में बना ली अपनी खास पहचान। जानिए उनकी कहानी कुछ स्लाइड्स में।

शुरुआत छोटे पर्दे से

मृणाल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां’ से की। ‘कुमकुम भाग्य’ से उन्हें पहचान मिली।

बॉलीवुड में पहला कदम

मृणाल की पहली हिंदी फिल्म ‘लव सोनिया’ थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन उनके टैलेंट की पहचान बन गई।

हिट फिल्मों से बनाई जगह

उन्होंने ऋतिक के साथ ‘सुपर 30’ और जॉन अब्राहम के साथ ‘बाटला हाउस’ जैसी हिट फिल्में दीं, जिससे बॉलीवुड में उनकी पकड़ मजबूत हुई।

साउथ में छाईं मृणाल

दुलकर सलमान के साथ ‘सीता रामम’ और नानी के साथ ‘हाय नन्ना’ में शानदार अभिनय किया, जिसे फैंस ने खूब सराहा।

बॉडी शेमिंग से डिप्रेशन तक

शुरुआत में उन्हें ‘गंवार’ और ‘मटका’ कहकर ट्रोल किया गया। कई बार डिप्रेशन में जाकर सुसाइड के ख्याल भी आए।

अब जीती हैं आलीशान जिंदगी

आज मृणाल की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है। फिल्मों, ब्रांड डील्स और इवेंट्स से होती है तगड़ी कमाई।

Next Story