500 करोड़ वाली 'सैयारा' पर भड़के वरुण बडोला, बोले- छाती पीटने की नौटंकी

'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, लेकिन इसके प्रमोशन तरीकों से वरुण बडोला नाखुश हैं। जानिए क्यों बोले उन्होंने चूड़ियां तोड़ने और ड्रिप लगाने पर कड़ी बात।

'सैयारा' की बंपर कमाई

18 जुलाई को रिलीज फिल्म ने भारत में 304 करोड़ और ओवरसीज में 200 करोड़ कमा लिए हैं।

थिएटर में हुए ड्रामे

फिल्म के दौरान युवाओं के रोने, चिल्लाने और IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखने के वीडियो वायरल हुए।

फर्जी प्रमोशन का आरोप

सोशल मीडिया पर कहा गया कि ये सब प्लान किए गए PR स्टंट हैं, असली दर्शक ऐसा व्यवहार नहीं करते।

वरुण बडोला हुए नाराज़

फिल्म में किरदार निभा रहे वरुण ने कहा, प्रमोशन टीम कुछ ज्यादा ही आगे निकल गई है।

ऐसे स्टंट की क्या जरूरत?

वरुण ने कहा कि प्रचार ज़रूरी है, लेकिन लिमिट में। शुक्र है किसी के पैर नहीं टूटे।

फिल्म की असली ताकत

वरुण बोले, इंस्टाग्राम से 500 करोड़ नहीं आते। लोग वाकई फिल्म देखने जा रहे हैं, तभी सफलता मिल रही है।

Next Story