एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने इंडस्ट्री छोड़कर सबको चौंका दिया था। लेकिन अब वो नाम बदलकर हीरा वरीना बन गई हैं और कर रही हैं बॉलीवुड में कमबैक। जानिए उनके इस फिल्मी सफर की दिलचस्प कहानी।
सलमान खान के बैनर से डेब्यू करने वाली वरीना हुसैन ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन फिर अचानक गायब हो गईं।
अब वरीना ने नई पहचान के साथ वापसी की है। उन्होंने अपने नाम को बदलकर 'हीरा वरीना' रख लिया है।
हीरा वरीना ने बताया कि यह बदलाव न्यूमरोलॉजी के आधार पर किया गया है। उनके लिए ये एक नया चैप्टर है।
2021 में उन्होंने इंस्टाग्राम छोड़ने की घोषणा की थी और लगभग सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे।
फिल्मों में आने से पहले वह दिल्ली में बुटीक में काम करती थीं और सेल्स गर्ल भी रह चुकी हैं।
हीरा वरीना की इस नई शुरुआत पर फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। अब सबको है उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार।