पहली शादी तलाक पर खत्म हुई, लेकिन 13 साल बाद फिर प्यार मिला। बेटी और दामाद के सामने जुवेरिया अब्बासी ने रचाई दूसरी शादी — सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल।
जानी-मानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जुवेरिया अब्बासी ने 13 साल बाद की दूसरी शादी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं।
साल 1997 में उन्होंने एक्टर शमून अब्बासी से शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता 2010 में तलाक पर खत्म हो गया।
2023 में जुवेरिया ने अदील हैदर से शादी की, जो टेक्सटाइल बिजनेस से जुड़े हैं। परिवार की मौजूदगी में शादी हुई।
दोनों की मुलाकात एक डिनर डेट पर हुई थी, धीरे-धीरे रिश्ता गहराया और दोनों ने शादी का फैसला लिया।
उम्र और पहनावे को लेकर ट्रोल हुईं जुवेरिया, लेकिन परिवार के समर्थन ने उन्हें मजबूती दी।
जुवेरिया की कहानी बताती है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। उनका कमबैक लोगों को प्रेरित कर रहा है।