यो यो हनी सिंह और करण औजला के गानों पर मचा बवाल, महिला आयोग सख्त। आपत्तिजनक शब्दों को लेकर उठी कार्रवाई की मांग, अब बढ़ीं दोनों की मुश्किलें।
हनी सिंह और करण औजला के गानों पर महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी से मचा हड़कंप, महिला आयोग ने लिया संज्ञान।
करण औजला का MF Gabru और हनी सिंह का Millennium गाना बना विवाद का कारण, शब्दों पर उठे सवाल।
पंजाब राज्य महिला आयोग ने दोनों सिंगर्स को नोटिस भेजा, 11 अगस्त को पेश होने के आदेश।
आयोग ने पंजाब के डीजीपी को चिट्ठी भेजकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
MF Gabru को 6 दिन में 34 मिलियन और Millennium को अब तक 396 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
हनी सिंह पहले भी अपने गानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं, लेकिन इस बार महिला आयोग ने सीधे कार्रवाई की बात कही है।