Honey Singh और Karan Aujla के गानों पर बवाल

यो यो हनी सिंह और करण औजला के गानों पर मचा बवाल, महिला आयोग सख्त। आपत्तिजनक शब्दों को लेकर उठी कार्रवाई की मांग, अब बढ़ीं दोनों की मुश्किलें।

मुश्किल में फंसे दो सुपरस्टार सिंगर

हनी सिंह और करण औजला के गानों पर महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी से मचा हड़कंप, महिला आयोग ने लिया संज्ञान।

कौन से गाने बने विवाद की वजह?

करण औजला का MF Gabru और हनी सिंह का Millennium गाना बना विवाद का कारण, शब्दों पर उठे सवाल।

महिला आयोग एक्शन में

पंजाब राज्य महिला आयोग ने दोनों सिंगर्स को नोटिस भेजा, 11 अगस्त को पेश होने के आदेश।

डीजीपी को लिखा गया पत्र

आयोग ने पंजाब के डीजीपी को चिट्ठी भेजकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

गानों को मिले करोड़ों व्यूज

MF Gabru को 6 दिन में 34 मिलियन और Millennium को अब तक 396 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

विवादों से पुराना नाता

हनी सिंह पहले भी अपने गानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं, लेकिन इस बार महिला आयोग ने सीधे कार्रवाई की बात कही है।

Next Story