TRP लिस्ट में छाया 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', बना नंबर 1 शो

टीवी की दुनिया में स्मृति ईरानी ने किया ज़बरदस्त कमबैक। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2 ने पहले ही हफ्ते में सबको पीछे छोड़ते हुए TRP में मारी एंट्री नंबर 1 पर।

स्मृति ईरानी का शो नंबर 1

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2 ने पहले हफ्ते में ही टीआरपी लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल कर ली।

अनुपमा फिसली दूसरे नंबर पर

लंबे समय से टॉप पर रहने वाला शो 'अनुपमा' अब TRP रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

तीसरे नंबर पर YRKKH

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने फिर से टॉप 3 में अपनी जगह बनाई, 4 जेनरेशन की कहानी ने फैंस को जोड़े रखा।

'लाफ्टर शेफ' को मिला प्यार

शो के फिनाले ने लास्ट टाइम टीआरपी बटोरी और चौथे नंबर पर रहा, लेकिन अब शो हो चुका है खत्म।

'तारक मेहता' खिसका पांचवें नंबर पर

एक समय नंबर 1 रहने वाला शो अब पांचवें नंबर पर पहुंच चुका है, हालिया ट्रैक से TRP घटी है।

देखिए टॉप 10 में बाकी शोज़

6 से 10 नंबर तक 'उड़ने की आशा', 'तुम से तुम तक', 'मंगल लक्ष्मी', 'लक्ष्मी का सफर' और 'वसुधा' शामिल हैं।

Next Story