मनोज बाजपेयी Vs जयदीप अहलावत: कौन है बड़ा धनकुबेर?

दोनों ही दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कौन है असली करोड़पति? आइए जानें मनोज और जयदीप की नेटवर्थ की पूरी तुलना।

दो फैमिली मैन, एक सवाल

मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत दोनों ही स्क्रीन पर छा जाते हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में किसके पास है ज़्यादा दौलत?

मनोज की कुल संपत्ति कितनी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपये है, हालांकि उन्होंने इस पर संदेह जताया है।

फिल्मों और ब्रांड से कमाई

मनोज एक फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से 50–60 लाख तक कमाते हैं।

लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

मनोज के पास मर्सिडीज GLS, लैंड क्रूजर प्राडो, BMW 5 सीरीज और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां हैं।

जयदीप की नेटवर्थ कितनी है?

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जयदीप अहलावत की नेटवर्थ लगभग 28 करोड़ रुपये है और उन्होंने हाल ही में 2 घर खरीदे हैं।

कौन निकला असली करोड़पति?

नेटवर्थ के मामले में बाजी मार ले गए मनोज बाजपेयी, लेकिन जयदीप भी तेजी से टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो रहे हैं।

Next Story