संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म Love & War में रणबीर कपूर और विकी कौशल आमने-सामने होंगे। 52 दिन बाद आएगी फिल्म की पहली झलक, जो यश की फिल्म के लिए खतरा बन सकती है!
Love & War में पहली बार आमने-सामने होंगे दो दमदार एक्टर्स, रणबीर कपूर और विकी कौशल।
रणबीर के बर्थडे पर यानि 28 सितंबर को फिल्म का पहला लुक या टीजर लाने की प्लानिंग में हैं भंसाली।
इस फिल्म में रणबीर कपूर निभाएंगे ग्रे कैरेक्टर, जो उनके करियर का सबसे दमदार रोल माना जा रहा है।
तीनों एक्टर्स के साथ जल्द ही फिल्म का पहला टीजर शूट किया जाएगा, जो फिल्म का पहला विजुअल होगा।
26 मार्च को Love & War रिलीज होगी, उसी दिन यश की Toxic भी आ रही है, दोनों के बीच टकराव तय है।
रणबीर कपूर के बर्थडे पर फिल्म की पहली झलक फैंस को बड़ा गिफ्ट दे सकती है, सोशल मीडिया पर मचेगा शोर।