रक्षाबंधन पर भाई-बहन के रिश्ते को बयां करते हैं कुछ बेहद खूबसूरत गाने। यहां जानिए ऐसे 6 बॉलीवुड गानों के बारे में जो इस त्योहार को बना देंगे और भी खास।
फिल्म रेशम की डोरी का यह गाना बहन के प्यार को बेहद भावुक अंदाज़ में पेश करता है। राखी पर इसे जरूर सुनें।
हरे राम हरे कृष्णा फिल्म का ये गाना भाई-बहन के मासूम रिश्ते की झलक दिखाता है। इसकी धुन आज भी दिल छू जाती है।
फिल्म रक्षाबंधन से लिया गया ये गाना नए दौर का खूबसूरत ट्रैक है, जो रिश्ते को और भी मजबूत बना देता है।
छोटी बहन फिल्म का ये क्लासिक गाना भाई के वादे और बहन की उम्मीद को खूबसूरती से पेश करता है।
फिल्म काजल का यह गाना भाई-बहन की भावनाओं को बेहद कोमल अंदाज़ में दिखाता है, जिसे आशा भोसले ने गाया है।
बेईमान फिल्म का यह सॉन्ग राखी के एहसास और भाई की जिम्मेदारी को एक मधुर सुर में बांध देता है।