कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर फायरिंग: हरि बॉक्सर कौन है?

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के पीछे हरि बॉक्सर का नाम सामने आया है। जानें राजस्थान के इस गैंगस्टर की पूरी कहानी।

फायरिंग का आरोपित हरि बॉक्सर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य हरि बॉक्सर कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के पीछे है।

असली नाम और परिवार

हरि बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है, वह राजस्थान के अलवर जिले के बांसूर के चितरपुरा गांव का रहने वाला है।

क्राइम इतिहास

हरि बॉक्सर के खिलाफ 2014 और 2021 में राजस्थान के करौली और जयपुर में मामले दर्ज हैं।

अमेरिका में पहुंचने का राज

हरि बॉक्सर ने साल 2024 में डंकी रूट से अमेरिका में प्रवेश किया और वहां से गैंग के लिए काम कर रहा है।

अनमोल बिश्नोई का करीबी

हरि बॉक्सर, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का बेहद नजदीकी साथी है और दोनों का लगातार संपर्क रहता है।

वसूली का जिम्मा

अमेरिका से हरि बॉक्सर भारत में उगाही का काम देख रहा है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है।

Next Story