आमिर खान और उनके भाई फैसल खान की नेटवर्थ में जमीन-आसमान का अंतर है। जानें दोनों के करियर और कमाई के बारे में कुछ खास बातें।
फैसल ने फिल्मों में एक्टिंग और डायरेक्शन किया, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली।
फैसल ने 'मेला', 'माधोश' और 'फैक्टरी' जैसी फिल्मों में काम किया।
फैसल की नेटवर्थ करीब 40-42 करोड़ है, जो आमिर से काफी कम है।
फोर्ब्स के मुताबिक आमिर की नेटवर्थ 1862 करोड़ से ज्यादा है।
आमिर खान आज भी सक्रिय हैं और हाल ही में 'सितारे जमीन पर' जैसी फिल्म रिलीज़ की।
फैसल ने परिवार पर आरोप लगाए, लेकिन आमिर की सफलता अलग मुकाम पर है।