सरजमीन एक्ट्रेस पीलू ने किया खुलासा, कहा- ‘न सर है न जमीन’ और इब्राहिम अली खान पर बोली ये बात

फिल्म सरजमीन में अपने कटे हुए रोल को लेकर पीलू विद्यार्थी ने जताई नाराजगी और इब्राहिम अली खान की एक्टिंग पर दी अपनी राय।

पीलू का बड़ा खुलासा

फिल्म में पीलू विद्यार्थी का सिर्फ 20 प्रतिशत रोल दिखाया गया, जबकि उन्होंने पूरा मेहनत किया था।

न सर है न जमीन

पीलू ने कहा कि कहानी को जोड़ने में डायरेक्टर को बहुत संघर्ष करना पड़ा, जिससे उनका रोल अधूरा रह गया।

प्रमोशन में भी आई बाधा

रोल कटने की वजह से पीलू निराश हुईं और इस कारण फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर पाईं।

इब्राहिम अली खान पर प्रतिक्रिया

पीलू ने कहा इब्राहिम अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन एक्टिंग में अभी गहराई लाने की जरूरत है।

स्टारकिड्स पर प्रेशर

उन्होंने बताया कि स्टारकिड्स पर ज्यादा दबाव होता है, खासकर जब उनके पैरेंट्स भी सफल कलाकार हों।

सरजमीन का खास हिस्सा

फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज पति-पत्नी हैं, इब्राहिम उनके बेटे का रोल निभा रहे हैं। फिल्म जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

Next Story