एक शख्स के फोन की सिम को हैकर्स ने eSIM में बदलकर खाते से मिनटों में लाखों रुपये उड़ा लिए। जानिए कैसे हुआ यह स्कैम।
eSIM एक डिजिटल सिम है जो आपके फोन में सॉफ्टवेयर के जरिए काम करता है और कॉल, मैसेज व डेटा देता है।
पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आई, और 15 मिनट में उसकी सिम हैकर्स के कंट्रोल में चली गई।
लिंक क्लिक करते ही सिम eSIM में बदल गई और हैकर्स को कॉल व OTP मिलने लगे जिससे खाते से पैसे उड़ाए गए।
eSIM फ्रॉड में OTP कॉल के जरिए भी चोरी होता है, जो पहचानना और रोकना मुश्किल बनाता है।
अंजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी को भी अपने बैंक या सिम की जानकारी न दें।
नेटवर्क अचानक गायब हो तो तुरंत अपने ऑपरेटर को सूचित करें और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें।