क्या AI कर देगा Google की जगह? Airbnb CEO ने दिया बड़ा बयान

Airbnb के CEO ब्रायन चेस्की ने AI चैटबॉट्स को ‘नया Google’ मानने को लेकर सचेत किया है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

AI को नया Google कहना जल्दबाजी

ब्रायन चेस्की के अनुसार AI चैटबॉट्स अभी शुरुआती दौर में हैं और Google जैसी पकड़ बनाने में समय लगेगा।

AI चैटबॉट्स की सीमाएं

ये टूल्स पर्सनलाइजेशन और ग्राहक सेवा में मदद करते हैं, लेकिन Google के ट्रैफिक का पूरा विकल्प नहीं हैं।

AI मॉडल का स्वामित्व

ChatGPT जैसे मॉडल प्रोप्रायटरी नहीं हैं, कई कंपनियां इन्हें उपयोग कर सकती हैं, सफलता सही एप्लिकेशन पर निर्भर है।

Airbnb में AI का इस्तेमाल

अमेरिका में AI ग्राहक सेवा एजेंट ने इंसानी बातचीत की जरूरत को 15% तक घटाया है।

भविष्य में AI का रोल

यह एजेंट जल्द कई भाषाओं में उपलब्ध होगा और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनकर खुद ही बुकिंग भी कर सकेगा।

AI है एन्हांसर, रिप्लेसमेंट नहीं

चेस्की का मानना है कि AI चैटबॉट कंपनियों के ग्राहक इंटरैक्शन को बेहतर बनाते हैं, लेकिन Google का विकल्प नहीं बनेंगे।

Next Story