अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन ने गर्लफ्रेंड योगिता को बर्थडे पर गिफ्ट्स और सरप्राइज से खुश कर दिया।
आर्यमन ने गर्लफ्रेंड योगिता का बर्थडे खास तरीके से सेलिब्रेट किया।
आर्यमन ने योगिता के लिए खूबसूरत सन फ्लॉवर लाकर प्यार भरा अंदाज दिखाया।
छोटे भाई आयुष्मान ने गोलगप्पे वाला कैरेक्टर बनाकर केक कटिंग का मजेदार पल बनाया।
हेडफोन और आईफोन गिफ्ट देखकर योगिता भावुक हो गईं।
आर्यमन और आयुष्मान ने डांस किया, जिसे देखकर सभी खूब एंजॉय हुए।
अर्चना ने कहा कि छोटी चीजों से योगिता कितनी खुश हो जाती है और ड्रेस भी पसंद आई।