अमिताभ बच्चन ने शेयर किया शोले के सेट का मजेदार किस्सा

केबीसी के मंच पर बिग बी ने शोले की शूटिंग से जुड़ा ऐसा अनुभव बताया जिसे जानकर फैंस हंस पड़े।

शोले की गोल्डन जुबली

इस 15 अगस्त को शोले की 50वीं सालगिरह है और फिल्म आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

धर्मेंद्र का बिंदास अंदाज

अमिताभ ने बताया कि धर्मेंद्र जी सेट पर पूरी चिंता छोड़कर जिंदगी का हर पल खुलकर जीते थे।

सेट पर सो जाना

बेंगलुरु के पास रामगढ़ सेट पर रात की शूटिंग के बाद धर्मेंद्र अक्सर वहीं सो जाते थे।

कार खराब होने की रात

एक रात अमिताभ और धर्मेंद्र की कार सड़क पर खराब हो गई और दोनों को ऑटो रिक्शा पकड़कर रामगढ़ जाना पड़ा।

सलीम-जावेद की स्क्रीनप्ले

फिल्म के यादगार डायलॉग और स्क्रीनप्ले सलीम-जावेद ने लिखे थे और संगीत आर.डी. बर्मन का था।

रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म

1975 में रिलीज हुई शोले ने 'मुगल-ए-आजम' का रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर 15 साल तक हाईएस्ट कमाई बनाए रखी।

Next Story