5 रियल स्टोरी वेब सीरीज जो डर और सस्पेंस से रख देंगी स्तब्ध

अगर आप क्राइम और रियल स्टोरी सीरीज के फैन हैं, तो ये लिस्ट आपके वीकेंड को रोमांचक और रोंगटे खड़े कर देने वाला बनाएगी।

दिल्ली क्राइम: निर्भया मामला

दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित यह सीरीज आपको भावनाओं और सच्चाई की झकझोरती कहानी दिखाती है।

इंडियन प्रीडेटर: बुचर ऑफ दिल्ली

सीरियल किलर चंद्रकांत झा की कहानी पर आधारित यह क्राइम सीरीज आपकी रूह कांपने पर मजबूर कर देगी।

द रेलवे मैन: भोपाल गैस त्रासदी

भोपाल गैस त्रासदी और उससे जुड़ी पत्रकार की पड़ताल पर आधारित यह सीरीज आपको हिला कर रख देगी।

भौकाल: IPS नवनीत सिकरा की कहानी

मुजफ्फरनगर में फैले अपराध को खत्म करने वाले आईपीएस पर आधारित यह सीरीज एक्शन और रोमांच से भरपूर है।

द मुंबई डायरीज: 2008 के आतंकी हमले

मुंबई हमले की सच्ची घटना पर आधारित यह सीरीज आपको आतंक और बहादुरी की हकीकत से रूबरू कराएगी।

रियल स्टोरी क्राइम का अनुभव

ये सभी सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं और दर्शकों को डर, सस्पेंस और रोमांच का अनोखा अनुभव देती हैं।

Next Story