अली फजल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर की नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'राख' की अनाउंसमेंट हो गई है। 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और फैंस को एक्शन और रहस्य का मजा मिलेगा।
मिर्जापुर के अली फजल अब पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। उनका नया अवतार फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है।
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'राख' एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अपराध और न्याय के बीच जटिलताएं दिखेंगी।
अली फजल के साथ सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में होंगे। ये कास्ट सीरीज की कहानी को और दमदार बनाएगी।
राख 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी।
पोस्टर में अली फजल पुलिस ऑफिसर लुक में नजर आए। फैंस में सीरीज को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
प्रोसित रॉय डायरेक्टर हैं। अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत ने को-डायरेक्ट किया और आयुष त्रिवेदी ने डायलॉग्स लिखे।