क्या सिर्फ पतले लोग ही हेल्दी होते हैं? एक्सपर्ट्स ने तोड़ी ये मिथ

पतले होना हमेशा हेल्थ का पैमाना नहीं है। जानिए फिटनेस एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं और असली हेल्थ की पहचान कैसे करें।

पतले = हेल्दी myth

लोग मानते हैं कि पतले लोग स्वस्थ होते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शरीर का आकार हेल्थ का पूरा पैमाना नहीं है।

स्किनी फैट का सच

कुछ लोग बाहर से पतले दिखते हैं, लेकिन शरीर में फैट जमा रहता है। इसे स्किनी फैट कहते हैं और मेटाबॉलिक हेल्थ खराब होती है।

हेल्दी होने के संकेत

नॉर्मल ब्लड प्रेशर और शुगर, मजबूत इम्युनिटी, संतुलित मानसिक हेल्थ और पर्याप्त एनर्जी।

खानपान और एक्टिविटी

संतुलित डाइट और नियमित एक्सरसाइज से कोई भी फिट रह सकता है, चाहे वजन थोड़ा ज्यादा ही क्यों न हो।

सतर्क कब रहें

अत्यधिक पेट की चर्बी दिल की बीमारी, डायबिटीज और हाई बीपी का खतरा बढ़ा सकती है। BMI और कमर-हिप अनुपात पर ध्यान दें।

असल हेल्थ का मंत्र

हेल्दी रहने का मतलब सिर्फ पतला होना नहीं। एक्टिव लाइफस्टाइल, सही खानपान और पर्याप्त नींद सबसे जरूरी हैं।

Next Story