अनीत पड्डा ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान किया, अब उन्होंने सिंगिंग टैलेंट भी फैंस के सामने दिखाया है।
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा में अनीत पड्डा ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया और तारीफें बटोरीं।
अनीत सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि सिंगिंग में भी माहिर हैं। हाल ही में उन्होंने अपना ये हुनर सोशल मीडिया पर दिखाया।
वीडियो में अनीत गिटार पर अपनी ही फिल्म सैयारा का टाइटल ट्रैक गा रही हैं, साथ में उनके पिता भी मौजूद हैं।
फैंस ने अनीत की सिंगिंग की तारीफ की और कई ने कहा कि उनकी आवाज भी उतनी ही प्यारी है जितना उनका अंदाज।
45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सैयारा ने भारत में 333.9 करोड़ और वर्ल्डवाइड 562.74 करोड़ का कलेक्शन किया।
सैयारा अनीत का तीसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले उन्होंने सलाम वेंकी और बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई में अभिनय किया।