2007 में माय फ्रेंड गणेशा में आशू बनकर सबका दिल जीतने वाली एहसास चन्ना आज 27 साल की ग्लैमरस एक्ट्रेस बन चुकी हैं। चलिए देखते हैं उनकी अब तक की जर्नी।
माय फ्रेंड गणेशा में छोटे बाल और चश्मे वाला आशू असल में लड़की थी, नाम है एहसास चन्ना।
एहसास ने न सिर्फ माय फ्रेंड गणेशा बल्कि कभी अलविदा ना कहना में भी शाहरुख-प्रीति के बेटे का रोल किया।
18 साल बाद आशू अब खूबसूरत एक्ट्रेस में बदल चुकी हैं और लाखों दिलों पर राज कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पर एहसास को 3.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं।
एहसास ने फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज में काम किया है और लगातार स्क्रीन पर एक्टिव हैं।
एहसास जल्द ही हाफ सीए वेब सीरीज में नजर आएंगी, जो 27 अगस्त से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी।