बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत में पहले ही दिन एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गई. लेकिन असली खेल तो ट्विस्ट के साथ शुरू हुआ.
16 कंटेस्टेंट्स के साथ शो का आगाज हुआ और शुरुआत से ही घर में आवाजें ऊंची होने लगीं.
15 बिस्तर और 16 कंटेस्टेंट्स, बिग बॉस ने एक को अयोग्य बताने का टास्क दिया. यहीं से असली खेल शुरू हुआ.
वोटिंग के बाद फरहाना भट्ट और नीलम सबसे निचले दो में आईं और घरवालों ने खूब बहस की.
काफी विवाद के बाद फरहाना को घर से बाहर कर दिया गया और सभी को लगा उनका सफर यहीं खत्म हो गया.
असल में फरहाना को बाहर नहीं निकाला गया बल्कि सीक्रेट रूम में भेजा गया जहां से वह सबको देख सकती हैं.
अब फरहाना गुप्त कमरे से बाकी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगी और कई अहम फैसले लेंगी. असली खेल अब शुरू हुआ है.