9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला एशिया कप 2025 करीब आ गया है। जानिए अब तक किन-किन टीमों ने अपने स्क्वॉड का एलान किया है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड घोषित किया। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे सितारे टीम का हिस्सा हैं।
सलमान अली आगा की अगुवाई में पाकिस्तान ने 17 खिलाड़ियों की सूची जारी की। शाहीन अफरीदी और हसन अली प्रमुख गेंदबाज हैं।
ओमान ने जतिंदर सिंह की कप्तानी में स्क्वॉड घोषित किया। यूएई का स्क्वॉड अभी बाकी है और जल्द ही जारी किया जाएगा।
राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 17 खिलाड़ियों को चुना। मुजीब उर रहमान और नबी टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं।
लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने अपने 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित की। मुस्तफिजुर रहमान और परवेज हुसैन अहम खिलाड़ी हैं।
यासिम मुर्तजा की कप्तानी में हांगकांग ने 20 खिलाड़ियों की टीम घोषित की। बाबर हयात और जीशान अली प्रमुख खिलाड़ी हैं।