दीपक तिजोरी: 20 साल तक किसी और की पत्नी संग रहे, आज मना रहे 64वां जन्मदिन

दीपक तिजोरी 90 के दशक के मशहूर एक्टर रहे, आमिर खान को भी टक्कर दी। करियर से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही। जानिए उनकी दिलचस्प कहानी।

जन्मदिन पर चर्चा में दीपक

28 अगस्त को दीपक तिजोरी अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।

90s का पॉपुलर फेस

आशिकी जैसी कल्ट फिल्म से दीपक तिजोरी पॉपुलर हुए। 90 के दशक में वे नायक के बेस्ट फ्रेंड का फेवरेट चेहरा बने।

आमिर को दी टक्कर

अपनी दमदार एक्टिंग से दीपक तिजोरी कभी आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स को भी टक्कर देते नजर आए थे।

पर्सनल लाइफ में ट्विस्ट

दीपक ने शिवानी तनेजा संग 20 साल बिताए, लेकिन बाद में पता चला कि वह कानूनी तौर पर उनकी पत्नी नहीं थीं।

शादी का सच

जांच में सामने आया कि शिवानी की पहली शादी कानूनी रूप से खत्म नहीं हुई थी। यानी विवाह दीपक से मान्य ही नहीं था।

कठिन दौर और मजबूरी

तलाक, भरण-पोषण के केस और घर में अपमानजनक हालात झेलने पड़े। दीपक मजबूर होकर दोस्तों और पीजी में रहे।

Next Story