लंबे इंतजार के बाद वाणी कपूर और पाकिस्तानी स्टार फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज डेट और ट्रेलर अपडेट आ चुका है। जानिए पूरी जानकारी।
वाणी कपूर और फवाद खान स्टारर अबीर गुलाल 12 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
फवाद खान के चलते भारत में फिल्म रिलीज की इजाजत नहीं मिली, लेकिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
अबीर गुलाल का ट्रेलर 28 अगस्त को दोपहर 1 बजे लॉन्च हो रहा है। इसमें तीन नए गाने भी शामिल हैं।
अमित त्रिवेदी ने फिल्म का म्यूजिक दिया है। गानों में खलबलियां, खुदाया इश्क और डोरियां शामिल हैं।
वाणी और फवाद के अलावा लिसा हेडन, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, रिद्धि डोगरा और परमीत सेठी भी फिल्म में नजर आएंगे।
सवाल यही है कि क्या अबीर गुलाल पाकिस्तान में सरदार जी 3 और मौला जट्ट जैसे ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ पाएगी?