पापा कहते हैं फेम एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने पीक करियर पर बॉलीवुड छोड़ दिया था। अब गूगल में बतौर डायरेक्टर काम करने के बाद उन्हें मिली है बड़ी जिम्मेदारी।
मयूरी कांगो ने 90 के दशक में पापा कहते हैं से बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया।
उन्होंने बेताबी, होगी प्यार की जीत, वामसी और बादल जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।
करियर के पीक पर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ कॉर्पोरेट वर्ल्ड की राह चुनी और नया सफर शुरू किया।
2003 में मयूरी ने एनआरआई आदित्य ढिल्लों से शादी की और अमेरिका जाकर आगे की पढ़ाई पूरी की।
एमबीए करने के बाद मयूरी ने गूगल इंडिया में लंबे वक्त तक काम किया और एक मजबूत पहचान बनाई।
अब मयूरी पब्लिसिस ग्रुप की ग्लोबल डिलीवरी की सीईओ बन चुकी हैं और अपनी नई सफलता का अध्याय लिख रही हैं।