बिग बॉस 4 में डॉली बिंद्रा ने तूफानी एंट्री मारी थी। श्वेता तिवारी संग झगड़े ने उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला दिया। सलमान और सनी देओल संग फिल्मों में दिख चुकीं डॉली आज क्या कर रही हैं?
बिग बॉस 4 में डॉली बिंद्रा ने 21वें दिन एंट्री मारी। उनकी एंट्री के बाद शो का माहौल पूरी तरह बदल गया।
शो में डॉली और श्वेता तिवारी की लड़ाइयां सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।
द ग्रेट खली और मनोज तिवारी जैसे बड़े नामों के बावजूद घर में खौफ सिर्फ डॉली बिंद्रा का ही बना।
डॉली पहले 24 दिन तक शो में रहीं, फिर बाहर गईं और दोबारा एंट्री लेकर फिनाले तक शो का हिस्सा बनीं, तीसरी रनर अप रहीं।
डॉली बिंद्रा ने दबंग 3, गदर 2, मैंने प्यार क्यों किया और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों में काम किया।
आज भी डॉली फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और समय-समय पर चर्चा में रहती हैं।