भोजपुरी की दो हसीनाएं—बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं नीलम गिरी और सुपरस्टार अक्षरा सिंह—अपने फैशन और ग्लैमरस स्टाइल से फैंस का दिल जीत रही हैं। आइए देखें किसका अंदाज़ है ज्यादा शानदार।
बिग बॉस 19 फेम नीलम गिरी ब्लैक बॉडीकोन ड्रेस में न्यूड मेकअप और कर्ल हेयर के साथ B-Town वाइब्स देती नजर आईं।
ब्लैक फ्लेपर और मैचिंग क्रॉप टॉप में अक्षरा सिंह का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छा गया।
स्लिट कट रेड गाउन और शिमरी फैब्रिक के संग नीलम ने रेड लिपस्टिक से अपना बोल्ड और खूबसूरत लुक कंप्लीट किया।
फुल स्लीव ब्लैक गाउन, बोल्ड आई-मेकअप और ओपन हेयर में अक्षरा बेहद रॉयल और कॉन्फिडेंट दिखीं।
मल्टीकलर सीक्वेंस ड्रेस, राइमस्टोन नेकलेस और ओपन हेयर के साथ नीलम ने पार्टी लुक को और ग्लैमरस बना दिया।
नीलम ब्लू साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में ट्रेडिशनल क्वीन दिखीं, वहीं अक्षरा का इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक मॉडर्न टच के साथ छा गया।