सनी लियोनी का फैमिली संग गणपति सेलिब्रेशन देखिए

सनी लियोनी ने अपने पति और तीनों बच्चों संग घर पर गणपति बप्पा का शानदार स्वागत किया, तस्वीरों में नजर आई फैमिली की खुशियां और ट्रेडिशनल अंदाज़।

सनी लियोनी का रंगीन स्वागत

ब्राइट येलो आउटफिट में सनी ने भगवान गणेश की मूर्ति के साथ घर को खूबसूरत फूलों और लाइट्स से सजाया।

ट्रेडिशनल लुक में पूरा परिवार

सनी, उनके पति और तीनों बच्चों ने ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर गणपति बप्पा का स्वागत किया और साथ पूजा की।

बच्चों ने किया डेकोरेशन

जमीन पर बैठकर बच्चों ने दीयों और फूलों से कलरफुल डेकोरेशन तैयार की, जिसमें दिखी उनके चेहरे की खुशी।

खिलखिलाते बच्चों संग गणपति दर्शन

भगवान गणेश की मूर्ति के सामने तीनों बच्चे मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर पोज़ देते नजर आए।

गणपति की सुंदर प्रतिमा

नीले-गोल्डन मुकुट और रंगीन फूलों से सजी गणपति जी की भव्य मूर्ति ने सभी का मन जीत लिया।

फैमिली संग यादगार सेल्फी

सनी लियोनी ने गणेश चतुर्थी की सेलिब्रेशन के खूबसूरत पारिवारिक पल इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किए।

Next Story