अमिताभ बच्चन की समधन ऋतु नंदा: कपूर परिवार की खास झलक

ऋतु नंदा, कपूर खानदान की बेटी और बिग बिजनेसवुमन, अपने सादगीभरे अंदाज और उपलब्धियों के लिए याद की जाती हैं—देखिए उनकी जिंदगी की 6 खूबसूरत झलकियां।

कपूर खानदान की चमक

राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा बचपन से ही परिवार की रॉयल परंपरा को गर्व से आगे बढ़ाती रहीं।

अमिताभ बच्चन से समधन का नाता

ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा की शादी श्वेता बच्चन से हुई, जिससे दोनों परिवारों का रिश्ता और गहराया।

कारोबार में रचा इतिहास

एलआईसी एजेंट के तौर पर ऋतु ने एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया।

खूबसूरती और ग्रेस की मिसाल

अपने दौर में ऋतु नंदा की खूबसूरती और अंदाज पर हर कोई फिदा था—कई तस्वीरें देखकर फैंस कहते थे, वो किसी हीरोइन से कम नहीं।

परिवार के लिए प्यार

राजन नंदा से शादी और परिवार के साथ बिताए पलों में ऋतु हमेशा अपनों को प्राथमिकता देती रहीं।

विरासत और यादें

71 साल की उम्र में ऋतु नंदा ने दुनिया को अलविदा कहा, लेकिन उनकी उपलब्धियां और यादें हमेशा परिवार में जिंदा रहेंगी।

Next Story