38 साल के अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने इशारा दिया है कि 4 सितंबर को वेनेजुएला के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर उनका आखिरी घरेलू मैच हो सकता है।
ब्यूनस आयर्स के एस्टाडियो मोन्यूमेंटल में 4 सितंबर को वेनेजुआला के खिलाफ मैच मेसी के लिए बेहद खास होगा।
इस ऐतिहासिक मैच में मेसी का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद रहेगा, जो उनके लिए खास होगा।
अर्जेंटीना पहले ही 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है और क्वालिफायर टेबल में टॉप पर है।
मेसी ने अब तक 193 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 112 गोल कर चुके हैं, जो उन्हें इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शामिल करता है।
4 सितंबर का मुकाबला शायद आखिरी मौका होगा जब मेसी अपने देश में घरेलू फैंस के सामने खेलेंगे।
मेसी के संन्यास से अर्जेंटीना फुटबॉल का एक सुनहरा दौर खत्म होने वाला है, जो फैंस के लिए भावुक पल है।