तुलसी की बेटी परी: स्टाइलिश लुक्स और शो की सबसे शातिर बहू

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की परी इन दिनों सुर्खियों में है। शगुन शर्मा के स्टाइलिश अवतार और शो में उनके शातिर किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

परी का नया ट्विस्ट

शो में परी एक साथ दो लड़कों को अपने प्यार में फंसा चुकी है। किरदार के इस शातिर अवतार ने दर्शकों को चौंका दिया है।

शगुन शर्मा का किरदार

तुलसी की बेटी परी का रोल शगुन शर्मा निभा रही हैं। उनकी एक्टिंग और स्टाइल ने शो की टीआरपी को आसमान पर पहुंचा दिया है।

ब्लू एथनिक में परी

ब्लू एथनिक आउटफिट में शगुन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हेवी नेकलेस, बिंदी और चूड़ियों से लुक को पूरा किया है।

स्पोर्ट्स ब्रा और डेनिम शॉर्ट्स में शगुन ने वेस्टर्न लुक से इंटरनेट पर कहर ढाया। मिनिमल मेकअप और मैसी हेयरस्टाइल ने स्टाइल बढ़ाया।

Type here description

हाई स्लिट पिंक शिमरी ड्रेस

पिंक शिमरी ड्रेस में शगुन ने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल जीत लिया। मैचिंग हील्स और कर्ली हेयरस्टाइल से लुक और निखरा।

व्हाइट ड्रेस में परी

व्हाइट ड्रेस में शगुन एंजेल जैसी लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और ब्रेसलेट ने इस लुक को बेहद एलीगेंट बना दिया।

Next Story