क्योंकि सास भी कभी बहू थी की परी इन दिनों सुर्खियों में है। शगुन शर्मा के स्टाइलिश अवतार और शो में उनके शातिर किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
शो में परी एक साथ दो लड़कों को अपने प्यार में फंसा चुकी है। किरदार के इस शातिर अवतार ने दर्शकों को चौंका दिया है।
तुलसी की बेटी परी का रोल शगुन शर्मा निभा रही हैं। उनकी एक्टिंग और स्टाइल ने शो की टीआरपी को आसमान पर पहुंचा दिया है।
ब्लू एथनिक आउटफिट में शगुन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हेवी नेकलेस, बिंदी और चूड़ियों से लुक को पूरा किया है।
Type here description
पिंक शिमरी ड्रेस में शगुन ने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल जीत लिया। मैचिंग हील्स और कर्ली हेयरस्टाइल से लुक और निखरा।
व्हाइट ड्रेस में शगुन एंजेल जैसी लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और ब्रेसलेट ने इस लुक को बेहद एलीगेंट बना दिया।