भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में हराया तो शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। जानें किस वजह से पाकिस्तान को मिली हार और किसने लूटी महफिल।
एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद भारतीय टीम की हर तरफ चर्चा है।
मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड क्लास टीम है और उनका एटीट्यूड और बैलेंस गजब है।
अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम इतनी शानदार थी कि अगर 200 रन का लक्ष्य होता तो भी आसानी से बना लेती।
अफरीदी ने पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी और रणनीतिक गलतियों को हार की मुख्य वजह बताया।
भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर पाकिस्तान को बैकफुट पर डाल दिया।
मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तान 10 ओवर तक अच्छा खेला लेकिन बाद में रन रेट गिरा और मैच हाथ से निकल गया।