हक की लड़ाई: यामी गौतम और इमरान हाशमी का दमदार कोर्टरूम ड्रामा

शाह बानो केस से प्रेरित फिल्म हक में यामी गौतम और इमरान हाशमी पहली बार साथ आए हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है।

हक की पहली झलक

फिल्म हक का टीजर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। यह शाह बानो केस से प्रेरित कोर्टरूम ड्रामा है।

शाह बानो की जद्दोजहद

फिल्म में 80 के दशक की शाह बानो बेगम की चार दशक लंबी लड़ाई को दिखाया जाएगा, जो आज भी समाज में प्रासंगिक है।

यामी गौतम का दमदार किरदार

यामी गौतम एक ऐसी महिला बनी हैं जो अन्याय के खिलाफ धारा 125 के तहत अपने और अपने बच्चों के लिए हक की लड़ाई लड़ती हैं।

इमरान हाशमी बने वकील

फिल्म में इमरान हाशमी एक समझदार और प्रभावशाली वकील के किरदार में हैं, जो इस जंग को नए मोड़ पर ले जाते हैं।

कोर्टरूम ड्रामा और बड़े सवाल

फिल्म पर्सनल लॉ, सेक्युलर लॉ और समान नागरिक संहिता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बहस को मजबूती से पेश करती है।

रिलीज डेट और उम्मीदें

हक 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शक इसे यामी की आर्टिकल 370 के बाद की अगली बड़ी फिल्म मान रहे हैं।

Next Story