ISSF वर्ल्ड कप का चौथा दिन:

भारत को मनु भाकर ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल, ऐश्वर्य पदक चूके

भोपाल में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप के चौथे दिन शनिवार को भारत के खाते में एक ब्रॉन्ज आया।

यह मेडल भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने दिलाया। इससे पहले मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप तोमर थोड़े अंतर से मेडल चूक गए।

25 मीटर पिस्टल वुमन इवेंट के फाइनल में मनु ने आखिरी सीरीज में बेहतरीन निशाने लगाकर ब्रॉन्ज हासिल किया

इस इवेंट में चीन की डु जियन को सिल्वर एवं जर्मनी की वी. डोरेन ने गोल्ड हासिल किया। मनु के मेडल की मदद से वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की कुल संख्या 6 हो गई है। टीम मेडल टैली के दूसरे पायदान पर है। अब तक भारत की झोली में एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज

चौथी सीरीज में परफेक्ट फाइव के साथ मनु की वापसी

25 मीटर पिस्टल विमेंस के रैंकिंग राउंड से दो भारतीय शूटर मनु भाकर और ईशा सिंह ने 8 खिलाड़ियों के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मनु (290 अंक) ने तीसरे और ईशा (292 अंक ) आठवें पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

Next Story