मेले में बंदूक से गुब्बारे फोड़ने से हुई शुरुआत…
ओलंपियन ऐश्वर्य ने बताया, “मैं अभी 22 साल का हूं। 3 फरवरी, 2001 में पैदा हुआ था। मेरा गांव रतनपुर खरगोन जिले से 70 किमी दूर है। पिताजी किसान हैं। उनके पास एक लाइसेंसी बंदूक थी। उनको बंदूक चलाते देख मेरे अंदर भी हथियारों का शौक पैदा हो गया।