खरगोन के ऐश्वर्य बोले-MP का गोल्ड विदेश नहीं जाने दूंगा:

शूटिंग वर्ल्ड कप में देश को कर रहे लीड; ओलंपियन ने बताई 5 गोल्ड जीतने की कहानी

मेले में बंदूक से गुब्बारे फोड़ने से हुई शुरुआत…

ओलंपियन ऐश्वर्य ने बताया, “मैं अभी 22 साल का हूं। 3 फरवरी, 2001 में पैदा हुआ था। मेरा गांव रतनपुर खरगोन जिले से 70 किमी दूर है। पिताजी किसान हैं। उनके पास एक लाइसेंसी बंदूक थी। उनको बंदूक चलाते देख मेरे अंदर भी हथियारों का शौक पैदा हो गया।

2014 में रिजेक्ट हुआ, 2018 में इंटरनेशनल खेला

ऐश्वर्य कहते हैं, “साल 2014 में मैं 13 साल का था। जूनियर ग्रुप का शूटर बनने के लिए शूटिंग एकेडमी में ट्रायल देने आया। मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ। फिर एक साल तक मैंने बिना संसाधनों के घर में ही प्रैक्टिस की। साल 2015 में दोबारा ट्रायल देने आया

2019 में ओलंपिक कोटा जीता, WC में 5 गोल्ड जीते

साल 2019 में मैं सीनियर नेशनल टीम में सिलेक्ट हो गया था। शूटिंग की एशियन चैंपियनशिप खेली। यही वो मैच था जिसमें ये तय होना था कि कौन ओलंपिक खेलेगा और कौन नहीं। इस मैच में मैंने ओलंपिक का कोटा जीत लिया फिर ओलंपिक गेम्स में पार्टिसिपेट किया। अब तक वर्ल्ड

Next Story