15 साल के करियर का हुआ अंत, वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे
तमीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उन्होंने तीन मुकाबलों में 117 रन बनाए। इसमें एक फिफ्टी शामिल है।
तमीम ने इस साल जनवरी में इसी प्रारूप से ब्रेक लिया था। उन्होंने उस समय कहा था कि मैं टी-20 इंटरनेशनल से 6 महीने का ब्रेक लेने जा रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे पर होगा।
बाएं हाथ के इस बैटर ने मार्च 2020 में आखिरी टी20 मैच खेला था। उन्होंने साल 2007 में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 78 मैचों के करियर में कुल 1758 रन बनाए।