IPL में लखनऊ-राजस्थान को इससे फायदा; जानें टीमें कैसे करेंगी नियम का इस्तेमाल
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत IPL मैच के बीच टीमें प्लेइंग-11 में शामिल किसी एक खिलाड़ी को बेंच पर बैठे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकेंगी। टीमों को टॉस के बाद प्लेइंग-11 के साथ 4-4 सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी भी बताने होंगे।
टीमें उस खिलाड़ी को भी रिप्लेस कर सकती है जो मैच में बैटिंग या बॉलिंग कर चुका हो। इम्पैक्ट प्लेयर को मैच में अपने खाते के पूरे चार ओवर गेंदबाजी करने को मिलेगी। साथ ही वह पूरे ओवर बल्लेबाजी भी कर पाएगा। हालांकि, एक इनिंग में किसी टीम के ज्यादा से ज्यादा
हां, अगर प्लेइंग-11 में 3 विदेशी खिलाड़ी हैं तो विदेशी भी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेगा। इस तरह एक टीम से मैच में 4 विदेशी ही खेल सकेंगे। अगर प्लेइंग-11 में पहले से 4 विदेशी खिलाड़ी हुए तो इम्पैक्ट प्लेयर कोई घरेलू भारतीय