लेनिंग के खिलाफ आखिर जीत ही गईं हरमन

3 साल में 4 बार टूटा कप जीतने का सपना; अब WPL फाइनल में हराया

कैसे शुरू हुई राइवलरी

दोनों के बीच कप्तानी की राइवलरी 2020 में शुरू हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर खेला गया। भारत को मुकाबले में 11 रन से हार मिली। इसी के बाद मार्च में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने

लेनिंग ने 100 टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी की

मेग लेनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 132, जबकि हरमनप्रीत ने इंडिया विमेंस टीम के लिए 151 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। कौर ने 96 टी-20 में कप्तानी की। 54 में टीम को जीत और 37 में हार मिली। एक टाई और 4 मैच बेनतीजा रहे। वहीं मेग लेनिंग ने 100 टी-20 में ऑस्ट्रेलि

इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों का अनुभव बराबर

इंटरनेशनल क्रिकेट में देखें तो हरमनप्रीत कौर और मेग लेनिंग बराबरी पर है। 34 वर्षीय हरमन ने 2009 में नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया और 151 मैच खेलकर 3,058 रन बनाए। वहीं 31 साल की लेनिंग ने 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और 132 टी-20 इंटरनेशनल में 3,405 रन

Next Story