नीतीश राणा बने KKR के कप्तान

टीम ने किया ऐलान, चोटिल अय्यर की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

IPL फ्रेंचाइजी KKR ने नीतीश को 8 करोड़ रुपए में खरीदा

नीतीश राणा 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हैं। IPL 2023 मेगा ऑक्शन में KKR ने नीतीश राणा को 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। भारत के लिए एक वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके राणा ने अब तक 91 आईपीएल मैचों में 2181 रन बनाए हैं

पिछले सीजन में राणा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे

राणा KKR के लिए पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर के बाद 361 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.82 था। KKR के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था, क्योंकि टीम छह जीत और आठ हार के साथ लीग में सातवें स्थान पर रही थी

मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए कप्तानी कर चुके हैं राणा

राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 टी-20 मैचों में अपने राज्य की टीम दिल्ली के लिए कप्तानी किया है। राणा की कप्तानी में दिल्ली को आठ में जीत और चार मैचों में हार मिली है।

Next Story